• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

5 को होगा जमीयतुल कुरैश समाज को सामूहिक 264 जोड़ों का विवाह सम्मेलन : रिपोर्ट-=आयुष साहू

5 को होगा जमीयतुल कुरैश समाज को सामूहिक 264 जोड़ों का विवाह सम्मेलन : रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी । गुलामाने हुसैन जमीयतुल कुरैश संस्था द्वारा 5 फरवरी को झाँसी दुर्ग के निकट मुक्ताकाशी मंच पर का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा । समारोह कमेटी ने आज प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के 264 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय विधायकों तथा सांसदों के भी आने की सहमति प्राप्त हो गयी है। इस अवसर पर हाजी असफाक कुरैशी, शकील अहमद, अजहर खान, कलाम कुरैशी, मो हाजी शहजाद कुरैशी, तौफीक कुरैशी सहित समस्त समारोह कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे ।

 

Jhansidarshan.in