अवैध 1 किलो गांजे के साथ अपराधी को किया पुलिस ने गिरफ्तार : रि. मोहम्मद इरशाद मंसूरी
झाँसी / मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी की मंशा है कि अपराधियों पर लगाम लगाई जाए और इस को लेकर प्रशासन भी गंभीरता से अपना कार्य करने को अग्रसर है l इसी क्रम में कल शाम दिनांक 27 जनवरी साईं कालीन की सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा अपराधी बबलू उर्फ डांसर पुत्र हरप्रसाद अहिरवार नि. हसारी थाना प्रेमनगर, झांसी को हसारी पुलिया के पास से 1किलो.100 ग्रा,म गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार हुए अपराधी का थाना नवाबाद और प्रेमनगर में आपराधिक इतिहास है। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर आगे की कार्यवाही कर रही है l और भविष्य में अपराधियों पर कार्यवाही निरंतर हो इसके लिए पुलिस के प्रयास जारी हैं l
neeraj sahu