स्वास्थ शिविर में जांचा गया मरीजों का स्वास्थ्य:रिपोर्ट-=मो इरसाद मंसूरी
झाँसी । ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत फोरम (झाँसी यूनिट) द्वारा आज नई बस्ती में प्राथमिक कन्या यूनिट स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर धर्माचार्य पंडित हरिओम थापक ने की । इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में आये मरीजों ने चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा अपने स्वास्थ्य की जांच कराते हुए उचित उपचार प्राप्त किया। इस अवसर पर मुफ्ती इमरान नदवी ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं संस्था के उद्देश्यों को सभी के समक्ष प्रकट किया। कार्यक्रम में आये हुए समस्त अतिथियों ने संस्था द्वारा किये जा रहे समाज के हित में कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर भेल कल्याण अधिकारी आफताब आलम, अमीन उद्दीन सिद्दीकी, डॉ जी एस अर्गल, पार्षद जितेंद्र सिंह, नईम खान, कपिल शर्मा, सुनील नैनवानी, नीतेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मजहर अली तथा आभार हाजी अब्दुल अजीज ने व्यक्त किया।
neeraj sahu ……