मोंठ/झांसी – थाना समथर कस्बे के मुहल्ला नई बस्ती में विधवा महिला व पड़ोसी ने आग लगा ली जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गये। जिससे दोनों हालत नाजुक हैै, घटना के संबन्ध में बताया जा रहा है कि थाना समथर के मुहल्ला नई बस्ती निवासी राजकुमारी पत्नी राजेंद्र कि घर पर आज अचानक पड़ोसी अशोक आया और राजकुमारी और अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली, जिसका तीन माह पहले पति की कैंसर रोग से मौत हो गई, वह अपने छोटे-छोटे 4 बच्चों के साथ घर पर रह रही थी, तभी अचानक मुहल्ले के ही अशोक पुत्र जगमोहन ने मिट्टी का तेल लेकर उसके घर गया और राजकुमारी व अपने ऊपर पड़ोसी ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली, देखते ही देखते दोनों बुरी तरह आग की चपेट में आ गए, जब तक मुहल्ले के लोग कुछ समझ पाते कि दोनों बुरी तरह आग से झुलस गये, मुहल्ले के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, जिसकी
सूचना एंबुलेंस को दी गई, मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने झांसी अस्पताल रेफर कर दिया, पूरा मामला फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि ऐसी क्या बात थी कि पड़ोसी ने विधवा महिला के साथ मिट्टी का तेल डालकर लगा ली, विधवा महिला के छोटे-छोटे 4 बच्चे हैं,
जबकि राजकुमारी के जेठ का कहना है कि हम परिवार के सभी लोग बाहर गए हुए थे तभी यह हादसा हुआ वही मुहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है कि दोनों का अवैध संबंध होने के कारण इस घटना को अंजाम गया दिया गया है।EDIT DHERENDRA RAYKWAR
किन्ही कारणों के चलते चार बच्चों की माॅ और स्वयं पर डाला मिट्टी का तेल, : रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार
