मोठ/झांसी बीते दिनों कस्बा मोठ के नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित सत्ता पक्ष के कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ कर रुपए लूटे गए थे, जिसमें आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार ताबड़तोड़ जगह जगह छापे मार रही थी जिसमें मोंठ पुलिस द्वारा बीती रात्रि उदय राजपूत पुत्र कृष्ण बिहारी राजपूत अंशुल उर्फ भूरा पुत्र सीताराम ग्राम ग्यारई थाना पूछ व राजू विश्वकर्मा पुत्र परशुराम निवासी चिरगांव को गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।