मोठ/झांसी – कस्बा मोंठ के नेशनल हाईवे मार्ग पर कुम्हड़ार रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर एक बाइक सवार में ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भानु प्रताप पुत्र महेंद्र वर्मा बाजार से गाँव की ओर जा रहा था, तभी उसमें ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने डायल हंड्रेड पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल का इलाज किया गया व हालत नाजुक होने पर झाँसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।