हमीरपुर के राठ तहसील मै वैश्य समाज की महिलाओं ने दिलाई हमीरपुर जनपद के राठ तहसील मै वैश्य समाज की महिलाओं ने दिलाई अपने सदस्यों के साथ शपथ आज नवीन गल्ला मंडी में वैश्य समाज 25 वे सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ देश और समाज के लिए गौरव की बात है आज 18 जोड़े बंधन मै बधे एक दूसरे को वरमाला दाल सात फेरों के साथ अपना जीवन साथी चुना हजारों की संख्या में मौजूद जोड़ों को महिला व पुरुषों द्वारा लंबी जीवन सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद दिया राठ नगर में यह सम्मेलन संपन्न हुआ उत्तर प्रदेश के इलावा मध्य प्रदेश दिल्ली बिहार राजस्थान आदि प्रदेशों के लोगों की भागीदारी रही नव जोड़ो को गायत्री मंत्र द्वारा विवाह संपन्न कराया वैश्य समाज के द्वारा सप्रेम भेंट मै गरेलू सामान आने वाली वस्तुओं को भारी मात्रा मै सामान दिया वैश्य समाज की यह छवि शांतिपूर्ण संपन्न हुई संपूर्ण व्यवस्था अलग अलग स्टोल लगाकर विशेष सुविधाव से लैस नवीन गल्ला मंडी आकर्शण सुंदर व सुशोभित रही अंत मै विदाई के साथ कन्या पक्ष नेअपने जिगर के टुकड़े को विदाई दी।इनके मैन संयोजक रमेश चन्द्र गुप्ता राष्टीय महामंत्री व उनके सहयोगियों द्वारा यह वैश्व समाज सम्मेलन संपन्न हुआ। सदस्यों के साथ शपथ आज नवीन गल्ला मंडी में वैश्य समाज 25 वे सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ देश और समाज के लिए गौरव की बात है आज 18 जोड़े बंधन मै बधे एक दूसरे को वरमाला दाल सात फेरों के साथ अपना जीवन साथी चुना हजारों की संख्या में मौजूद जोड़ों को महिला व पुरुषों द्वारा लंबी जीवन सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद दिया राठ नगर में यह सम्मेलन संपन्न हुआ उत्तर प्रदेश के इलावा मध्य प्रदेश दिल्ली बिहार राजस्थान आदि प्रदेशों के लोगों की भागीदारी रही नव जोड़ो को गायत्री मंत्र द्वारा विवाह संपन्न कराया वैश्य समाज के द्वारा सप्रेम भेंट मै गरेलू सामान आने वाली वस्तुओं को भारी मात्रा मै सामान दिया वैश्य समाज की यह छवि शांतिपूर्ण संपन्न हुई संपूर्ण व्यवस्था अलग अलग स्टोल लगाकर विशेष सुविधाव से लैस नवीन गल्ला मंडी आकर्शण सुंदर व सुशोभित रही अंत मै विदाई के साथ कन्या पक्ष नेअपने जिगर के टुकड़े को विदाई दी।इनके मैन संयोजक रमेश चन्द्र गुप्ता राष्टीय महामंत्री व उनके सहयोगियों द्वारा यह वैश्व समाज सम्मेलन संपन्न हुआ।
Edit Dherendra Raykwar