टहरौली थाना प्रभारी ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार यह रहे मामले:रि.मो इरसाद मंसूरी
झाँसी जनपद \ टहरौली \ अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई को लेकर जहां सूबे की सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है l वही झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर टहरौली थाना प्रभारी राजीव वैस नै तीन अपराधियों और पूर्व में हुए मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा मौके पर सीओ टहरौली अभय नारायण मौजूद रहे l
झांसी l जनपद के टहरौली के थाना अध्यक्ष राजीव वैस प्रतिदिन की तरह अपने छेत्र भ्रमण पर निकले थे कि रास्ते में उन्हें कुछ संदिग्ध लोग नजर आए जिन्हें टोकने पर वह भागने लगे तब पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया l पूछताछ में अभियुक्त ने अपने नाम बताये चंदशेखर पुत्र स्वर्गीय करण अहिरवार, चंद्र पाल पुत्र परम सुख अहिरवार एवं धर्मेंद्र पुत्र पता अहिरवार निवासी ग्राम बंगरा बग़री l गिरफ्तार किये गए तीन अभियुक्तो के पास से एक तमंचा और दो चाक़ू बरामद किए l पूछताछ पर पता चला के वो लोग लूट की वारदात को आज़म देने के लिए मोके की तलाश में खड़े थे की पकडे गए l सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया l वहीं दूसरी ओर मारपीट के मामले में कुछ दिन पूर्व हुई घटना पर अभियुक्त फरार चल रहे थे जिन्हें राजीव वैस ने दविश देकर दोपहर के समय गिरफ्तार किया गया l गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम है दयाल सिंह, हुकुम सिंह l यह एससी-एसटी मुकदमे में नामजद थे l सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया l