• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नाबालिग को बनाया हवश का शिकार — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी

एरच (झांसी)! सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी देश और प्रदेश में महिला उत्पीड़न थमने का नाम नही ले रहा है एरच थाना क्षेत्र के ग्राम शहपुरा बुजुर्ग के एक व्यक्ति के द्वारा एक 13 बर्शीय नाबालिग लड़की को हवश का शिकार बनाया गया है जिसकी सूचना थाना एरच में दी गई है पुलिस के द्वारा मौके से आरोपी को पकड़कर मामला पंजीकृत किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एरच थानाक्षेत्र के ग्राम गौंर्ती निवासी एक व्यक्ति ने थाना एरच में तहरीर देकर बताया की उसकी 13 बर्शीय पुत्री को शत्रुधन पुत्र धन सिंह ढीमर निवासी ग्राम शहपुरा बुजुर्ग द्वारा अपनी हवश का शिकार बनाया गया है पीड़ित ने थाना एरच में पुलिस को बताया उसकी तेरह बर्शीय पुत्री को उक्त व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया जिसकी सूचना परिजनों को लगी तो उन्होने मामले की सूचना थाना एरच में दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची एरच पुलिस ने उक्त व्यक्ति के घर दबिश दी तो नाबालिग लड़की घर के अन्दर रखे बख्षा के अन्दर छुपा दी गई थी पुलिस ने मौके पर लड़की और आरोपी दोनों को पकड़ लिया है पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लड़की को मेडीकल परीक्षण के लिये भेज दिया है पुलिस के द्वारा धारा 363,376,व हरिजन व पाॅस्कों एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच

Edit – Dheerendrarayakwar

Jhansidarshan.in