एरच झांसी! भीषण सर्दी को देखते हुये आज कस्बा एरच में राजस्व विभाग द्वारा कम्बलों का बितरण किया गया यह बितरण लेखपाल प्रमोद कुमार कुशवाहा की देखरेख में हुआ इस मौके पर उन्होने बताया की शासन के निर्देशानुसार सर्दी को देखते हुये कम्बलों का बितरण कराया गया नगर में 45 लोगों का कम्बल बितरण किये गये हैं।
इस मौके पर अकरम काजी, रमाकान्त सोनी, बल्लन बरदिया, जयप्रकाश दादी, कैलाशनारायण विदुआ, सुमित चैधरी, हरीशंकर कुशवाहा, रियाज अली, आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit — Dherendrarayakwar