एरच झांसी! नगर पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर में रात्रि को अधिशासी अधिकारी गुन्जन गुप्ता की मौजूदगी में सफाई कराई गई इस मौके पर उन्होने नगर के लोगों से नगर को साफ रखने की अपील की है उन्होने कहा खुले में शौच विल्कुल न करें अगर कोई खुले में शौच करते हुये पाया गया तो उस पर कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश मुखिया ,जकीउद्दीन, विवेक तिवारी, मेहरबान, ओमप्रकाश, जिब्राइल कादरी, अभिलाष, जितेन्द्र कुमार, महेश , राजेश उदैनिया, राजेन्द्र , आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dherendrarayakwar