मोंठ/झाॅसी – झाँसी जनपद के मोंठ नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी गुंजन गुप्ता व नगर पंचायत कर्मचारियों की मिली भगत से टेण्डरों में धांधली का मामला सामने आया है, जिसमें ठेकेदारों ने अधिशासी अधिकारी को रिश्वतखोर बताया है, उनका कहना है कि नगर पंचायत कर्मचारियों की मिलीभगत से टेंडर को चोरी-छुपे करने का आरोप लगाया जा रहा है,जिसमें ठेकेदार यदुवीर सिंह, मन्नूलाल,जुगल किशोर ने शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि ई टेंडर प्रणाली जो अल्पकालीन निविदा सूचना 14 दिसंबर 2017 को समाचार पत्र के माध्यम से अवगत हुआ था। जिसमें लिखने एवं खरीदने तथा डाउनलोडिंग की तिथि एवं समय 18 दिसंबर 2017 12:00 बजे पूर्वाहन मिली थी, एवं निविदा खोलने की तिथि 23 दिसंबर 2017 पूर्वाहन, बिड समाप्ति की तिथि व समय 23 दिसंबर 2017 10:00 बजे अपराहन थी। जिसमें ठेकेदारों द्वारा अपनी विड नगर पंचायत कार्यालय में 22 दिसंबर 2017 को शाम 5:00 बजे पूर्वाहन जमा कर दी गई थी। लेकिन अधिशाषी अधिकारी एवं नगर पंचायत मोंठ में बद्री प्रसाद मुदगिल फर्म ठेकेदार द्वारा 5 लाख रूपया में करार हुआ। जिसमें हमारी निविदा विड खोली गई। जिसमें परिणाम स्वरुप में बद्री प्रसाद मुदगिल फर्म एवं अधिशाषी अधिकारी की सांठगांठ में बद्री प्रसाद मुदगिल ने निविदा विड 23 दिसंबर 2017 को 9:00 अपराह्न से 11:00 बजे के बीच में डाली गई। जो कि ठेकेदारों से कम दरों में थी। ऐसे ही कई प्रकार के नगर पंचायत के घोटाले सामने आ सामने आ रहें हैं, वहीं मोंठ नगर पंचायत में वाहन चालको द्वारा भी शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कहा कि नगर पंचायत मोंठ के अधिकृत ठेकेदार द्वारा बस स्टैंड फीस बायलाॅज के विपरीत अवैध वसूली वाहन एवं बस से अवैध वसूली की जाती है, जिसके संबंध में सैकड़ों लोगों ने आज मोंठ नगर पंचायत में धरना दिया और अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है, जिसमें नगर के सैकड़ों वाहन चालक मौजूद रहे, वहीं इस पूरे मामले पर पीड़ित वाहन चालकों से हमारे स्थानीय संवाददाता धीरेन्द्र रायकवार ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि बायलॉज के हिसाब से अतिरिक्त उनसे अवैध वसूली की जाती है, वही नगर में ऐसी भी चर्चाएं हैं कि पूर्व सरकार में तो फिर भी गनीमत थी, लेकिन वर्तमान सरकार के छुटभैया नेताओं ने तो अब हद ही पार कर दी, जहां देखो वहां आए दिन कहीं घोटाले तो कहीं झगड़े तो कहीं लूट जैसे कई मामले सामने आ रहे है, फिलहाल नगर में वर्तमान सरकार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, जब मीडिया कर्मियों ने अधिसाषी अधिकारी गुंजन गुप्ता से बातचीत करनी चाही तो वह किसी भी प्रकार का जवाब देने से कतराती हुई कैमरे की नजर से साफ बचती नजर आई, और उन्होंने मीडिया कर्मियों की किसी प्रकार की बातचीत का जवाब देना मुनासिब नहीं समझा, और वह मीडिया कर्मियों के कैमरे के सामने मौन व्रत धारण किये रहीं, और मीडिया कर्मियों से कहने लगी कि आप किसकी इजाजत से नगर पंचायत कार्यालय में आए हैं, ऐ तो वही बात हो गई कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, अब देखना यह होगा कि झांसी जनपद के जिलाधिकारी द्वारा इन लालची और बिगड़े हुये नुमाइंदों एवंं धोखाधड़ी कर ठेका हड़प लेने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही करते हैं, या फिर सत्ता के दवाब में संवंधित कर्मियों द्वारा यह मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।