एरच (झांसी)! ब्लाॅक बामौर में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक बैठक ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती शकुन्तला यादव की अध्यक्षता में हुई जिसमें बैठक में मौजूद लोगों को ब्लाॅक में लघु उद्योगों के बारे में जानकारी दी गई बैठक में मौजूद लोगों और सदस्यों के द्वारा ब्लाॅक परिसर में पानी की टंकी का मामला उठाया गया इस पर ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती शकुन्तला यादव ने स्वीकृति प्रदान की है। उन्होने बताया बेरोजगारी को देर करने के लिये ब्लाॅक स्तर पर उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है उसके लिये सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जायेगा उन्होने बारिश के दौरान पानी को रोकने के उपाय बताये साथ ही हैण्डपंपों की मरम्मत करने के निर्देश दिये।
उन्होने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में भी लोगों को समझाया और कहा इस योजना में पात्र व्यक्ति को लड़की की शादी के लिये पैसा दिया जायेगा इस लिये नगर पंचायत , नगर पालिका परिषद नगर निगम आदि संस्थायें अधिकृत होगी।
इस मौके पर विपिन कुमार बीडीओ, शंकर यादव एडीओ, हरीराम निरंजन, संतदीन बर्मा, चिन्तामन गौतम, महीपत सिंह, अनन्त देव शर्मा, निखिल तिवारी, प्रेमलता गुप्ता, कपूर सिंह परिहार, आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dherendrarayakwar