मोंठ/झांसी – नवीन स्वास्थ्य केंद्र पूछ प्रभारी समय पर नहीं आते मरीज बड़े स्तर पर परेशान हो रहे हैं जिसके कारण फोर क्लास के कर्मचारियों को मरीजों को देखना पर रहा है दवा वितरण समय से नहीं दी जा रही है मरीज परेशान कर लौट जा रहे हैं जब ग्राम के लोग स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचते हैं जब लोग डॉ प्रभारी से बात करते हैं तो वह अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगता है 1 हफ्ते में एक ही बार आते हैं देर से आना और जल्दी चले जाना उनकी आदत बन गई है वह लोगों से कहते हैं कि आप लोग विधायक नहीं हो जो आपको देखा जाए वह कहते हैं हमारी जब मर्जी होगी तभी आएंगे व जाएंगे