• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जखनवारा ने बामौर को हराया — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी

एरच (झांसी)! निकटबर्ती ग्राम गौंती में चल रहे किक्रेट टूर्नामेंट के लीग मेंचों के दूसरे दिन जखनवारा और बामौर के बीच मुकाबला देखने को मिला जखनवारा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फेैंसला लिया जो सही साबित हुआ उन्होने निर्धारित बीस ओवरों 8 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाये जबाब में खेलने उतरी बामौर की टीम 82 रन पर आॅल आउट हो गई जखनवारा ने यह मुकाबला 34 रन से जीता मैन आॅफ द मैच जखनवारा के रामकुमार को दिया गया उन्होने 30 रन के साथ गेंदबाजी में भी शानदार प्रर्दषन किया और 03 विकेट झटके।
इस मौके पर धर्मवीर यादव, राजू यादव, राकेष मास्टर , धीरेन्द्र मुखिया, नृपेन्द्र यादव मुखिया, षैलेन्द्र मास्टर, विवेक सिंह यादव प्रधान, दीपक यादव, दीपचन्द्र , दौलत, अर्जुन यादव, अमित दाउ, बेदवप्रकाष, गोविन्द यादव, माखन यादव, भगवान सिंह , सन्दीप, अरविन्द्र खरे, धर्मवीर यादव, अकरम काजी, मुलू सोनी, आदि रहें।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच

Edit – Dherendrarayakwar

Jhansidarshan.in

You missed