• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हाईस्कूल की छात्रा ने लगाया मौत को गले:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | संदिग्ध कारणों के चलते आज 18 वर्षीय हाईस्कूल में अध्यनरत छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी टौरिया निवासी 18 वर्षीय रागिनी रजक कक्षा 10 की छात्रा थी | रागिनी का पिता संतराम रोजाना की भाँती आज भी ट्रक चलाने गया हुआ था तथा माँ बीमार होने के कारण पास के ही अस्पताल में भर्ती थी | इसी बीच रागिनी ने घर में अपने आप को अकेला पाते हुए पंखे के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली | परिजनों को घटना की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया | पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | रागिनी द्वारा इस भयानक कदम उठाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed