महिला व्यापार मंडल की महिलाओं ने सर्द रात में गरीबों के बाटे दुख दर्द: संजय पटवारी
झांसी | दिन में तो सर्दी से कहीं ना कहीं राहत मिलती है लेकिन जैसे-जैसे सूरज ढलता जाता है वैसे वैसे रात्रि के दौरान सर्दी अपने चरम सीमा पर होती है और ऐसे में अक्सर जिनके घर नहीं होते उनके लिए यह मौसम मुसीबतों भरा होता है | इसी को देखते हुए महिला व्यापार मंडल ने बेघर गरीबो की मदद करते हुए, सड़क पर सो रहे असहाय लोगो के लिए गर्म कपड़े दे कर उनको सहारा दिया । इस अभियान में इन महिलाओं का साथ दिया दैनिक जागरण के प्रबंध निदेशक, यशोवर्धन गुप्त और उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय पटवारी ने एवं महिला व्यापार मंडल की सदस्यों ने मिलकर कर लगभग दो घण्टे कंबल वितरण अभियान चलाया | इस अभियान में महिलाओं ने स्टेशन परिसर और चित्रा चौराहा व रोड के किनारे सर्दी से ठिठुर रहे गरीबो को कम्बल व अन्य गर्म वस्त्र वितरित किये l व्यापार मंडल की इन महिलाओं का मानना हैं कि जरूरतमंद तक ही ये वस्त्र पहुंचे इसके लिये रात का समय ही उचित रहेगा ।.
neeraj sahu