एरच झांसी! नगर पंचायत एरच की अधिशासी अधिकारी गुन्जन गप्ता ने आज एरच नगर में लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया और लोगों से खुले में शौच मुक्त एरच बनाने की अपील की इस मौके पर उन्होने बताया की शासन के निर्देशानुसार नगर में दोनों बक्त सफाई की जायेगी। शाम को 06 बजे से 08 बजे तक प्रतिदिन सफाई होगी उन्होने लोगों को बताया की नगर में जिन लोगों ने अभी तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय के फार्म आॅनलाईन नहीं कराये है वह 31 दिसम्बर तक करा लें उन्होने बताया की मोबाईल पर स्वच्छ भारत एप डाउन लोड कर 200 लोग जुड़ें।
इस मौके पर उन्होने नगर में खुले में शौच कर रहे 10 लोगों पर 20 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैनाल्टी भी लगाई।
इस मौके पर नगर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव मुखिया, लेखा लिपिक धर्मेन्द्र बाजपेयी, विवेक तिवारी, जकीउद्दीन, ओमप्रकाश, राजेन्द्र, राजेश उदैनियां, जीतेन्द्र , महेरबान, अभिलाष, जिबरईल, सै0 ताहिर अली, आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dherendrarayakwar