मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम सारन में बीते लगभग 2 माह पहले एक व्यक्ति के मकान में लगभग आधा दर्जन लोगों ने आग लगा दी थी। जिसका मामला कोतवाली मोंठ में आज लज्जा देवी पत्नी आनंदी ने दर्ज कराते हुए बताया कि बीते दिनों उसके मकान में गांव के ही कुछ लोगों ने आग लगा दी थी। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी रामकिशोर पुत्र श्यामलाल उदयभान उर्फ वीरू पुत्र रामकिशोर विमला पत्नी रामकिशोर सुकुरता पत्नी रामस्वरूप के खिलाफ धारा 323 504 506 व 436 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर लिया।