एरच (झांसी)! निकटबर्ती ग्राम अहरौरा में तो दिन से लापता युवक का शव मिलने के बाद एरच क्षेत्र में सनसनी फैल गई है जबकि परिजनों के द्वारा उसके अपहरण की सूचना थाना एरच में दर्ज कराई थी।
प्राप्ज जानकारी के अनुसार एरच थाना क्षेत्र के ग्राम अहरौरा निवारी कल्यान सिंह उर्फ कल्लू यादव उम्र लगभग 50 बर्ष विगत दो दिन पहले सुबह घर से 90000/- हजार रूपये लेकर निकला था इसके बाद घर नहीं लौटा तो उसके भतीजे मोहित यादव के द्वारा कल थाना एरच में तहरीर देकर बताया था उसके चाचा का अपहरण किया गया है क्योंकि उनका फोन भी बन्द बता रहा था सूचना पर एरच थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव के द्वारा मामले की जांच की जा रही थी तभी आज ग्राम के लोगों ने देखा की एक शव पड़ा है जबकि उसके उपर हत्यारों के द्वारा भूसा डाल दिया गया था घटना की सूचना परिजनों के द्वारा थाना एरच में दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कुलदीप नारायण , क्षेत्राधिकारी गरौठा श्री ठाकुर दीनपाल , प्रभारी निरीक्षक एरच बीएल यादव ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव का पंचनाम भरकर पोस्टर्माटम के लिये मउरानीपुर भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आखिर किसका था फोन ?
एरच झांसी कल्यान सिंह के गायब होने के बाद उसी रात लगभग 12 बजे उनके फोन से परिजनों के पास फोन किया गया था और परिजनों को बताया गया था की कल्यान सिंह सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है और महोबा अस्पताल में भर्ती है लेकिन फोन करने बालों ने अपना और अस्पताल का नाम नहीं बताया था मृतक कल्यान सिंह के भतीजे मोहित का कहना है की इसके बाद फोन नम्बर बन्द कर दिया गया था कहीं हत्यारों के द्वारा तो फोन नहीं किया गया था पुलिस फोन काॅल की जांच कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
जल्द ही पकड़े जायेगें हत्यारे .. एसपी ग्रामीण
एरच झांसी इस सम्बन्ध में एसपी ग्रामीण कुलदीप नारायण ने बताया की हत्या की जांच की जा रही है और पुलिस द्वारा जल्द से जल्द हत्यारों का पता लगने की उम्मीद जताई जा रही है उनका कहना है जांच के लिये कई टीमे गठित की गई हैं और जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होगें।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी (एरच)
Edit – Dherendrarayakwar