दबंग कर रहे हैं बाड़े पर कब्जा, साहब हम छोटे-छोटे बच्चों को को लेकर कहां जाएं:रि.मो.इरशाद मंसूरी
झांसी / जिला अधिकारी कार्यालय पर वार्ड नंबर 48 सूजेखा खिड़की पर रहने वाले के निवासियों ने अपनी समस्या का ज्ञापन जिलाधिकारी को सोपा l सूजेखा खिड़की पर रहने वाले दस-पंद्रह परिवारों का कहना है कि वह लगभग 100 वर्षो से यहां पर रह रहे हैं l जिसके मालिक पदमा भसीन पति मदनलाल मालकिन है l उनका परिवार न्यूजीलैंड में रहता हे वह सज्जन और संपन्न लोग हैं l बाड़े में रहने वाले लोग सभी धर्म संप्रदाय के हैं l अभी कुछ दिनों से कुछ व्यक्ति आते हैं और कहते हैं कि यह वाडा हमने खरीद लिया है और यह बिक चुका है आप इसे वाले को खाली कर दें तथा वह नाम पूछने पर बताते हैं कि विष्णु खटीक, सोमनाथ यादव से बात कर लीजिएगा और विभिन्न तरीके से हमें परेशान किया जा रहा है l अब ऐसे समय में हम अपने बच्चों को लेकर कहां जाएं l ज्ञापन में सभी वार्ड वासी मौजूद रहे l
https://www.facebook.com/jhansidarshan/?ti=as
कृपया लाइक करें झांसी दर्शन के पेज को धंयवाद आपका
[12/12, 8:27 pm] NEERAJ SAHU: https://www.facebook.com/jhansidarshan/?ti=as
कृपया लाइक करें झांसी दर्शन के पेज को धंयवाद आपका
Jhansi दर्शन