एरच झांसी! कस्बा एरच में नगर पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत बार्डों में बैठक कर लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया जा रहा है इसके लिये नगर पंचायत एरच द्वारा नगर के बार्ड चमरौरा और बाजार में एक बैठक अधिषासी अधिकारी सुश्री गुन्जन गुप्ता की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव मुखिया द्वारा की गई है जिसमें लोगों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से समझाया गया है।
गौरतलब हो कि सरकार द्वारा यह अभियान सभी जगहों पर चलाया जा रहा है चैयरमैन महेश मुखिया ने लोगों से अपील की है की नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करें और कूड़ा आदि कूड़ादानों में डाले उन्होने लोगों से खुले में शोंच मुक्त एरच बनाने की अपील की है।
इस मौके पर लेखा लिपिक धर्मेन्द्र कुमार बाजपेयी, पार्शद जकी उद्दीन, विवेक तिवारी, राजेष उदेनिया, मेहरबान सिंह, राजेन्द्र कुमार, अभिलाश कुमार, जीतेन्द्र कुमार, महेष कुमार, ओमप्रकाष केवट आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी
Edit – Dherendrarayakwar