• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

घर से निकला युवक रहस्मयी ढंग से लापता – रिपोर्ट – रोहिणी सोनी

एरच झांसी! निकटबर्ती ग्राम अहरौरा से घर निकला कल सुबह एक ब्यक्ति लापता हो गया है काफी खोजबीन के बाद उसका कोई पता नहीं लग सका है परिजनों के द्वारा थाना एरच में तहरीर देकर उसके अपहरण की आषंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एरच थाना क्षेत्र के ग्राम अहरौरा निवासी कल्यान सिंह उर्फ कल्लू कल सुबह घर से निकला था इसके बाद वह घर बापस नहीं आया काफी खोजबीन और रिष्तेदारी में पता करने के बाद उसका कोई पता नहीं लग सका है कल्यान सिंह के भतीजे मोहित यादव ने घटना की सूचना थाना एरच में देकर बताया की उसके चाचा कल्यान सिंह अपनी जेब में 90000/- हजार रूपये भी रखे थे उक्त रूपये उसके द्वारा बकरी बेचने के बाद मिले थे और कल सुबह बो घर से निकले थे उसके बाद कोई पता नहीं लग सका है तहरीर में बताया गया है की उक्त व्यक्ति के मोबाइल फोन से रात 12 बजे किसी अज्ञात का फोन भी आया था लेकिन इसके बाद कल्यान सिंह का फोन बन्द बताया जा रहा है थाना एरच प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव ने बताया की मामले की जांच की जा रही है और उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया है।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी

Edit – Dherendrarayakwar

Jhansidarshan.in