एरच झांसी! एरच में हाट बाजार के स्थान परिवर्तन का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है सूचना पर देर शाम पहुंची अधिषासी अधिकारी गुन्जन गुप्ता ने दुकानदारो और नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव मुखिया से बात की उन्होने चैयरमैन से हाट मैदान परिबर्तन का कारण पूछा नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव मुखिया ने बताया की अबैध खनन के ट्रक बन्द होने से थाने के सामने जगह की कमी के साथ इण्टर कालेज के मैदान दुकानदारों के रोजगार पर प्रभाव को देखते हुये नगर पंचायत द्वारा तो केवल लोगों की मांग के बाद यह फैंसला लिया गया है जो पूरी तरह से नगर के हित में उठाया गया एक बेहतर कदम साबित हो रहा है लेकिन कुछ राजनीतिक किस्म के लोग बे बजह राजनीति कर दुकानदारों को उकसा रहे हैं जिससे यह मामला तूल पकड़ रहा है उन्होने अधिषासी अधिकारी को बताया की इण्टर कालेज के आसपास के दुकानदारों के अलावा अन्य लोगों ने मांग पत्र नगर पंचायत में दिया था जिसको पार्शदों के समक्ष रखा गया इसके बाद स्थान परिवर्तन कर रामलीला मैदान इण्टर कालेज के सामने हाट लगाने को फेंसला लिया गया है बैठक में मौजूद सभी पार्शदों से भी राय ली गई जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है की बाजार नये स्थान रामलीला मैदान में लगेगी।
इस मौके पर बरिश्ठ लिपिक धर्मेन्द्र कुमार बाजपेयी, एस आई राम मिलन षर्मा, राजेन्द्र प्रसाद सोनी, बल्लू सोनी, अमित चैरसिया, संजय बरदिया, जयप्रकाष दादी, जकीउद्दीन, विवेक कुमार तिवारी, मेहरबान सिंह, ओमप्रकाष केवट, राजेन्द्र , राजेष उदैनियां, अभिलाश, जीतेन्द्र कुमार , महेष रायक्बार, भगबानदास बरदिया, एवं थाना एरच पुलिस मौजूद रही।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी
Edit – Dheerendrarayakwar