• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

फिर सामने आई कोतवाली राठ के पुलिस कर्मियों की अवैध बसूली पुलिस कर्मी किस प्रकार है अवैध बसूली में लिप्त, खबर के अंदर देखे  : रिपोर्ट-नेहा वर्मा 

राठ(हमीरपुर)- कोतवाली राठ मै नहीं थम रहा बालू की अवैध बसूली का सिलसिला आज सुबह फिर से एक खाली ट्रैक्टर कोतवाली पुलिस के दो होनहारों ने पकड़ लिया। जिसमे कोतवाल साहब के चालक व कॉन्स्टेबल मनीष ने पकड़ा और ट्रैक्टर चालक प्रदीप और उसके साथ मौजूद कल्लू नाम के युवक से 14 हजार रूपये छीने और खाली ट्रैक्टर ले जाकर कोतवाली में खड़ा करवा लिया और 10 हजार रुपये की और मांग की । जब कल्लू पैसे लेकर दोपहर तक नही पहुंचा तो कोतवाल साहब के ड्राईवर राजेश सिंह ने कल्लू को फोन कर 10 की जगह 20 हजार की मांग की जल्दी लेके न आने पर मुकदमा लिखाने की धमकी दी जबकि कल्लू 5 हजार रुपये देने की मिन्नतें करता रहा ये सारी बाते कल्लू के मोबाइल पर रिकोर्ड हो गयी कल्लू ने मीडिया को ये सारी बाते बताई —–ये रहा राठ कोतवाल के ड्राइवर राजेश और कल्लू के बीच हुई सारी बातों का ऑडियो जिसे आप भी सुने……..

EDIT DHERENDRA RAYKWAR 

Jhansidarshan.in

You missed