• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दबंगों ने की दुकान में तोड़फोड़ : रिपोर्ट सलमान अहमद

चिरगाँव झांसी : चिरगाँव थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी चुंगी पर दुबे ओटो पार्ट्स की दुकान पर कस्बे के ही कुछ युवक अपनी बाइक को सुधरबाने गये थे दुकानदार ने बाइक सुधारने के बाद युवक से सामान के पैसे मागे तो युवक भडक गया और तभी उसने अपने कुछ और साथियों को बुलाकर दुबे ओटो पार्ट्स पर तोड़फोड़ कर दुकान पर बेठे हेमंत कुमार दुबे और उनके पिता पदमाकर दुबे और संतोष दुबे के साथ मारपीट करने लगे जिससे तीनों लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलो को नजदीकी समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भेजा वही इस मामले में पुलिस जांच में जुटी।

Edit Dherendra Raykwar 

Jhansidarshan.in

You missed