एरच (झांसी)! नगर पंचायत द्वारा विगत दिनों एरच हाट बाजार का स्थान परिवर्तन के बाद हो रही राजनीति पर आज नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव मुखिया ने खासी नाराजगी व्यक्त की है उन्होने आज कहा की कुछ लोग हाट बाजार पर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं जो पूरी तरह से गलत है उन्होने कहा बाजार स्थान परिवर्तन करने का एक उद्देश्य केवल बाजार मे रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है क्योंकि पिछले दो दशक से थाने के सामने हाट लगने के कारण गांवों के लोग बाजार नही आने के कारण इण्टर कालेज के पास दुकानदारो को परेषानी का सामना करना पड़ रहा था। और लोगों के रोजगार पर असर पड़ रहा था लेकिन उनके द्वारा केवल दुकानदारों के हित में फैंसला लिया गया है लेकिन कुछ राजनीतिक किस्म के लोग उस पर रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं उन्होने विगत दिनों निकाय चुनाव पर भी चुटकी ली और कहा राजनीति करने बालों को जनता का फैंसला स्वीकार करना चाहिये लोकतन्त्र में जनता से बड़ा कोई नहीं होता उन्होने कहा कुछ लोग निकाय चुनाव की रंजिश निकाल रहे हैं और उसी के परिणाम स्वरूप वह हाट बाजार को मुद्दा बनाकर राजनीति करने में जुट गये हैं उहोने यह भी बताया की दुकानदारों के द्वारा अन्य लोगों ने भी नगर पंचायत में एक मांग पत्र देकर हाट का स्थान परिवर्तन करने की मांग की गई थी उस पत्र को उनके द्वारा बोर्ड के समक्ष रखा गया था जिसे बोर्ड ने भी स्वीकृति प्रदान की थी उन्होने जोर देकर कहा विकास के लिये वह पूरी तरह से तत्पर है और नगर के विकास के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेगें ।
इस मौके पर जकीउद्दीन, राजेन्द्र , विवेक तिवारी, ओमप्रकाश केवट, जितेन्द्र कुमार, जिब्राइल कादरी,अभिलाश , मेहरबान सिंह, राजेश उदैनियां, महेश रायक्बार सहित सभी पार्षद उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी
हाट बाज़ार पर राजनीति न करें … मुखिया – रिपोर्ट – रोहिणी सोनी
