झाँसी | भारत में टीवी को हराना है और टीबी की बीमारी को खत्म करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान के तहत लोगों को घर घर जाकर टीबी के लक्षणों की जांच करते हुए उन्हें इस भयंकर संक्रामक बीमारी से बचाव के सुझाव दिए जाएंगे |
झाँसी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ डी के गर्ग ने आज जानकारी देते हुए बताया कि END TV अभियान के अंतर्गत पूरे देश में चरणवद्ध रूप से “सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान” चलाया जा रहा है | अभी तक इस अभियान के दो चरण पूरे हो चुके है और आगामी 26 दिसम्बर से 9 जनवरी तक चलने वाले तीसरे चरण में झाँसी समेत 25 जिलों में यह अभियान चलाया जाएगा | मार्च में होने वाले चौथे चरण में 75 जिलों में यह अभियान चलाया जाएगा | उन्होंने बताया कि घर-घर टीबी के रोगी खोजने हेतु स्वास्थ्य विभाग की 115 टीमों को गठित किया गया है | जिनमे से 45 टीमे शहरी तथा 70 टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में भृमणशील रहेंगी | यह टीमे 10 दिन तक चलने वाले इस अभियान में प्रतिदिन 50 घरों का भृमण कर टीबी के मरीजों की खोज करेंगी | इस दौरान अगर कोई क्षय रोग से ग्रेसित पाया जाता है तो उसे तत्काल 6 से 8 माह का निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाएगा | इस दौरान डिस्टिक कोर्डिनेटर रूपेश कुमार मौजूद रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू