• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

किसान सम्मान दिवस पर उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले किसान हुए सम्मानित:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस आज आज जनपद के मुक्ताकाशी मंच पर “सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन”(आत्मा) योजना के अंतर्गत किसान सम्मान दिवस-2017 , रवि गोष्ठी, कृषक मेला तथा कृषक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान रहे | इस अवसर पर उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले 73 कृषकों को सम्मानित किया गया |
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि देश व् प्रदेश की समृद्धि का रास्ता खेत-खलिहानों से होकर गुजरता है और किसानों को खुशहाल किये बिना देश-प्रदेश कि तरक्की नहीं हो सकती | इस दौरान उन्होंने भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जीवन पर भी प्रकाश डाला | उन्होंने बताया कि चौधरी चरण सिंह किसानों के हित में 1954 में उत्तर प्रदेश में भूमि संरक्षण क़ानून को पारित कराया |
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए दिनेश कुमार, मऊरानीपुर फसल शोध केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ पी के सोनी, सीवीओ डॉ वाई एस तोमर, डी डी कृषि रामप्रसाद सहित समस्त एसडीओ तथा किसान मौजूद रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed