आपको बता दें कि यह थानाध्यक्ष की पहली दबंगई नहीं है इससे पहले भी कई मामलों में थानाध्यक्ष द्वारा दबंगई दिखाई गई थी, आपको याद दिला दें कि बीते दिनों हत्या के मामले में भी चिरगांव थानाध्यक्ष ने अपनी दबंगई दिखाई थी जिससे पीड़ित ने पुलिस उप महानिरीक्षक की शरण ली थी,
चिरगाँव झांसी – जहा एक तरफ जनपद के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार सख्त निर्देश दे रहें हैं। वहीं उनके इस आदेश की चिरगांव थानाध्यक्ष खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। और शायद चिरगांव थानाध्यक्ष की दबंगई के आगे जिला प्रशासन भी बौना साबित हो रहा है, चिरगाँव थानाध्यक्ष ने भी ये साबित कर दिया कि वह अपने किसी भी अधिकारी के आदेशों को नहीं मानते आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अवैध खनन को लेकर सभी जिलों में सख्त निर्देश दिये थे कि अवैध खनन करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाये लेकिन आपको बता दें कि चिरगाँव क्षेत्र में लगातार अवैध खनन चरम सीमा पर चल रहा है, लेकिन थानाध्यक्ष को अपने कमरे में सोने से फुर्सत ही नहीं है और तो और हद तो तब हो जाती है जब अवैध खनन करने वाले लोग पुलिस कि नाक के नीचे से दिन दहाड़े ट्रैक्टर कस्बे में डाल कर चले जाते हैं, इससे तो यह लगता है कि जैसे चिरगाँव थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में अवैध खनन कराने की कसम सी खा रखी है और अपनी इस दबंगई के आगे वह अपने किसी भी अधिकारियों कि भी नहीं सुन रहे है। अब देखना यह होगा कि झांसी पुलिस के मुखिया जेके शुक्ला ऐसे दबंग थानाध्यक्ष के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाते हैं या फिर थानाध्यक्ष की यूं ही दबंगई चलती रहेंगी।
EDIT
DHERENDR ARAYKWAR 9453501463