झाँसी | बीते दिनों सोशल साइट्स पर वायरल हुई शहर कोतवाल अजय पाल सिंह की फोटो को यूपी डीजीपी ने गंभीरता से लिया है और सीओ सिटी को जांच के लिए आदेश दिए है |
ज्ञात हो कि बीते कुछ दिन पहले शहर कोतवाल अजय पाल सिंह की फेसबुक, ट्विटर पर कुछ फोटो वायरल हुई थी | जिनमे कोतवाल नकली बन्दूक से बेजुबान पक्षियों पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं | वायरल हुई इन फोटो पर आम जनता का कहना था कि क्षेत्र में अपराध कि संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कोतवाल साहब अपराधियों को छोड़ बेजुबानों पर अपना निशाना साध रहे हैं | वही अनिल तिवारी नामक व्यक्ति ने इन फोटो को ट्विटर पर वायरल कर दिया | ट्विटर पर वायरल हुई इन फोटो को यूपीडीजीपी ने गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी को जांच के आदेश दिए हैं | सीओ सिटी जितेंद्र सिंह परिहार से जब इस प्रकरण में जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि यूपीडीजीपी द्वारा आदेशित कार्यवाही शुरू कर दी गयी है | जल्द ही जांच के दौरान सभी तथ्यों को सामने लाया जाएगा |