श्री श्री 1008 श्री कुंवारे खाती बाबा मंदिर पर किया गया राम कलेवा का आयोजन : रि. उदय एन. कुशवाहा
झांसी l आज रेलवे कारखाने के पास स्थित श्री श्री 1008 कुंवारे खाती बाबा मंदिर पर श्री राम राजा सरकार सेवा समिति नगरा झांसी द्वारा राम कलेवा का आयोजन पूर्ण विधि विधान के साथ किया गया l इस मांगलिक कार्यक्रम में भगवान श्री राम और तीनों भाइयों को प्रसाद ग्रहण कराया गया l इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद एवं भगवान का आशीर्वाद ग्रहण कियाl वही मंदिर के पुजारी हेमंत हेमंत बड़ौनियां ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसंबर को मंदिर प्रांगण में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा l 25 दिसंबर को अखंड रामायण पाठ के समापन के बाद कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा l