मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग ग्राम अमरा के निकट परगैना बंबा के निकट एक ट्रक चालक ने उनमें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी सूचना तुरंत डायल हंड्रेड पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को पकड़ लिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मानव उत्थान सेवा समिति के कार चालक रिंकू ने थाना मोंठ में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी कार में ट्रक नम्बर यूपी 93 बी टी 4060 ने उनमें जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर लगने से सभी बाल बाल बच गए।