मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम अमरा निवासी वीर सिंह को कुछ लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वीर सिंह पुत्र कनई निवासी अमरा जो कि विद्युत विभाग में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत है। विगत दिन गुरुवार को लगभग शाम 5:00 बजे के आसपास ग्राम नंदसिया निवासी मंजू पुत्र जयपाल का फोन आया और उससे पूछने लगे कि लाइट क्यों नहीं आ रही है। जिसपर उसने लाइट न आने का कारण बताया। इस पर मंजू उसके साथ गाली गलोज करते हुए फोन पर अभद्रता करने लगा। उसने गाली देने से मना किया तो उसने धमकी दी कि तुम्हें जान से मार देंगे। इसी दौरान बीती शाम 7:00 बजे के आसपास मंजू पुत्र जयपाल लगभग 8 लोगों के साथ तमंचा लेकर बस स्टैंड पर आया और उसको पकड़ लिया। उसके बाद उसकी मारपीट करने लगे। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और बीच बचाव करने लगे। इस दौरान लोगों ने डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंची। जिसे देखकर उक्त सभी लोग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित संविदा कर्मी ने थाना मोंठ में लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।