एरच/झाँसी – स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने एवं खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए शासन स्तर पर कवायद तेज हो गई है। अक्टूबर 2018 डैडलाइन हो जाने के कारण प्रयास तेज हो गए हैं, 4 जनवरी 2018 से स्वच्छ सर्वेक्षण 4041 शहरों में शुरू होने जा रहा है। एरच नगर का उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु स्थानीय स्तर पर प्रयास जारी है। इसी क्रम में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक वार्ड नंबर 4 गुंजन गुप्ता अधिशासी अधिकारी, महेश यादव अध्यक्ष, जिला कार्यक्रम प्रबंधक महेश प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार बाजपेई, लेखा लिपिक की उपस्थिति में की गई। बैठक में नगर को खुले में शौच मुक्त कराने स्वच्छता संबंधी आदतों को बेहतर बनाने का तरीका आधुनिक एवं वैज्ञानिक निस्तारण तथा राज्य सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-1800-101 के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। यदि नगर में सफाई से संबंधित कोई समस्या हो तो उसकी शिकायत टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं। जिसका निस्तारण स्थानीय स्तर पर किया जाएगा। जिन घरों में घरेलू शौचालय नहीं है, ऐसे लोग 31 दिसंबर तक अपने आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं, खुले में स्वच्छ वाले स्थानों की निगरानी स्वच्छता तथा स्वयं सहायता समूह द्वारा की जाएगी। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद, जितेंद्र कुमार, अभिलाष कुमार, महेश कुमार, जकीउद्दीन, विवेक कुमार, राजेश कुमार, मेहरबान सिंह, ईब्राइल कादरी, ओमप्रकाश पार्षद मौजूद रहे। उक्त आशय की जानकारी नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी गुंजन गुप्ता ने दी।