मोंठ/झाँसी- थाना शाहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम धरावरा के पास एक शराबी व्यक्ति ने 2 लोगों पर 315 बोर के अवैध तमंचे से फायर करने का मामला सामने आया है घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना शाहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम सिमिरिया निवासी सोनू राजपूत एवं भमर सिंह दोनो वाईक से रात्रि तकरीबन 9:00 बजे ग्राम लड़ावरा में स्थित अपने खेत पर जा रहे थे। तभी वहाँ पहले से रास्ते मे खड़े दबंग व्यक्ति ने उन्हें रोका तो और रूकते ही उसने बाइक सवारों पर गोली चला दी। जिससे गोली भमर सिंह के कंधे को छूते हुए निकल गयी। और आरोपी फायर करते हुए भाग गया। घटना का प्रार्थना पत्र लिखित रूप से सोनू ने थाना शाहजहांपुर में दिया। जब इस पूरे संबंध में झांसी दर्शन के रिपोर्टर ने शाहजहांपुर थानाध्यक्ष मनोज मिश्रा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हां रात में ऐसी घटना संज्ञान में आई थी। जिसका प्रार्थना पत्र पीड़ितों ने लिखित रूप से थाने में दिया है। फिलहाल मामले की पूरी जांच की जा रही है और जांच के तथ्यों के आधार पर अगर मामला गोली का पाया जाता है तो आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।