मोंठ/झाँसी -नवनियुक्त तहसीलदार ने तहसील मोंठ का कार्यभार ग्रहण कर लिया। खनन विभाग झाँसी से आये श्रीराम यादव ने तहसील प्रांगड़ में उपस्थित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व संग्रह अमीनों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दे और समय सीमा के अंदर जनता की समस्याओं का निर्धारित समय सीमा के अंदर निस्तारण करें तहसील में चल रहे कार्यों को तेजी से निपटाया जाये एवं प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार पारदर्शिता से कार्य किया जाए। यदि किसी कर्मचारी द्वारा किसी भी कार्य में उदासीनता या लापरवाही बरती जाती है, तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।