मोंठ/झाॅसी – थाना मोंठ क्षेेत्र ग्राम सेमरी में पुरानी रंजिश को लेकर एक 50 वर्षीय व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई घटना के संबंध में बताया जा रहा है की बिति रात्रि ग्राम सेमरी निवासी हरीमाधव पुत्र सियाशरण उम्र तकरीबन 50 बर्ष किसी काम से ग्राम लुधियाई गया था। करकोस रोङ पर पहले से घात लगाये बैठे कुछ लोगों ने हरिमाधव के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना किसी राजेश नाम के व्यक्ति ने ङायल 100 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ङायल 100 पी आर वी 0385 मौके पर पहुची। लेकिन अधेड़ की हत्या करने वाले व्यक्ति पुलिस के पहुंचने से पहले मौके से फरार हो चुके थे। चूँकि मामला हत्या का था तो डायल हंड्रेड पुलिस ने उक्त पूरे मामले की सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी। थाने की पुलिस को सूचना मिलते ही बीति रात्रि मोठ कोतवाल मुकेश वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी आशा पाल पुलिस बल के साथ करकोस रोङ पर पहुँचे, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल मामला रंजनिशन हत्या का बताया जा रहा है।