मोंठ/झाँसी – थाना पूँछ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर ग्राम अमरौख साईं कुआ के निकट एक पिकअप ट्रक से टकरा गई जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह के समय उरई से झांसी की ओर जा रही पिकअप ट्रक से टकरा गई। जिसमें रामकेवल पुत्र कालका प्रसाद उम्र 50 बर्ष, अनिल कुमार पुत्र रामकेवल उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम जमरोईं कला जिला जालौन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया गया व रामकेवल की हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।