एरच झांसी l को लगने बाला एरच का हाट बाजार पुरानी नगर पंचायत थाने के सामने से हटाकर रामलीला मैदान में लगाने का फेंसला लिया गया है यह बात दुकानदारों और स्थानीय लोगों की मांग पर कार्यालय नगर पंचायत एरच में एक बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष महेष मुखिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें नगर के दुकानदारों और स्थानीय लोगों के साथ विचार विर्मष किया गया लोगों ने कहा की थाने सामने अबैध खनन के ट्रक बन्द होने के कारण जगह की कमी हो रही है जिससे दुकानदारों के साथ साथ खरीददारों को भी परेषानी का सामना करना पड़ता है जिससे यह बाजार को स्थान परिवर्तन किया जा रहा है और अब यह बाजार रामलीला मैदान में लगाया जायेगा इस पत्र पर अध्यक्ष सहित सभी पार्शदों के द्वारा अपनी सहमति प्रदान की गई है । इस मौके पर बरिश्ठ लिपिक धर्मेन्द्र कुमार बाजपेयी, पवन ठाकुर, विवेक तिवारी, जकी उद्दीन, ओमप्रकाष, राजेष उदैनियां, जितेन्द्र कुमार ,बल्लन बरदिया, हरिओम पाटकार, बल्लू दादी, सत्यप्रकाष उदैनिया, जयप्रकाष अग्रबाल, सफीक राईन, मजीद खलीफा,, कैलाषनारायण विदुआ, संजय बरदिया,अल्लू खरे, षिवम गुप्ता,बब्लू राईन, अजहरउद्दीन कल्लू, दीपक सोनी, रविन्द्र रायक्बार,पवन ठाकुर , कोमल सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, जिब्राइल कादरी,, खलील अहमद, रितिक अग्रबाल, नाजिम , आदि रहे। ………………………………………………………………………………………………………………………. ओबर लोड 05े ट्रक पकड़े एरच झांसी एरच पुलिस के द्वारा ग्राम कुड़री से बालू भरकर आ रहे बालू के पांच ओबरलोड ट्रकों को पकड़ लिया गया है सभी पर कार्यवाही की गई है एरच थाना एस आई राकेषचन्द्र बाजपेयी ने बताया की वह गष्त पर थे तभी रास्ते में ग्राम कुड़री बालू घाट से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 92 टी 8215 , यूपी 92 टी 5707 , यूपी 92 टी 5955, यूपी 92 टी 0333, यूपी 92 टी 8027 को पकड़ लिया गया है सभी को थाना एरच में बन्द कर कार्यवाही की गई है ।