राज्य सरकार ने बुधवार को भारी पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले किए। स्थानांतरित किए गए 33 आईएएस अफसरों में नौ जिलों के डीएम बदले गए हैं और 9 जिलों में नए डीएम बनाए गए हैं। इलाहाबाद संगम तट पर वर्ष 2019 में लगने वाले कुंभ मेले की तैयारियों के लिए विजय किरन आनंद को कुंभ मेला अधिकारी इलाहाबाद बनाया गया है। हरदोई, बागपत, मऊ, कन्नौज, औरैया, अमेठी, जौनपुर, मथुरा व शाहजहांपुर में नए डीएम तैनात किए गए हैं ।
समाजवादी सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रहने वाले आईएएस अधिकारी संतोष कुमार यादव को सचिव महिला कल्याण से हटाकर महत्वपूर्ण पद सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में तैनाती दी गई है । किसान कर्ज माफी में बेहतर काम करने पर विशेष सचिव वित्त एवं संस्थागत अमृत त्रिपाठी को शाहजहांपुर का डीएम बनाया गया है ।
नाम कहां से कहां
विवेक कुंभ मेला अधिकारी विशेष सचिव गृह
विजय किरन आनंद मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन कुंभ मेला अधिकारी इलाहाबाद
ग्रामीण व निदेशक पंचायती राज
आकाश दीप स्थानांतरणाधीन विशेष सचिव श्रम मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं सेवायोजन
शुभ्रा सक्सेना डीएम हरदोई विशेष सचिव ऊर्जा
पुलकित खरे वीसी विकास प्राधिकरण वाराणसीडीएम हरदोई
राजेश कुमार मिशन निदेशक कौशल विकास वीसी वाराणसी विकास प्राधिकरण
अलकनंदा दयाल सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक अधिशासी निदेशक उद्योग बंधु के पद से कार्यमुक्त प्रबंध निदेशक पिकप, अधिशासी निदेशक उद्योग बंधु सीईओ लीडा
संतोष कुमार यादव सचिव महिला कल्याण सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग
भवानी सिंह खगारौत डीएम बागपत अपर प्रबंधन निदेशक राज्य सड़क परिवहन निगम
ऋषिरेंद्र कुमार डीएम मऊ डीएम बागपत
प्रकाश बिंदु विशेष सचिव परिवहन डीएम मऊ
मनोज सिंह प्रमुख सचिव समाज कल्याण निदेशक समाज कल्याण के पद से कार्यमुक्त
तथा निदेशक समाज कल्याण
जगदीश प्रसाद डीएम कन्नौज निदेशक समाज कल्याण
रवींद्र कुमार प्रथम अपर खाद्य आयुक्त डीएम कन्नौज
जय प्रकाश सागर डीएम औरैया विशेष सचिव पंचायती राज
श्रीकांत मिश्रा संभागीय खाद्य नियंत्रक लखनऊ डीएम औरैया
योगेश कुमार डीएम अमेठी अपर आयुक्त मनरेगा
शकुंतला गौतम अपर श्रमायुक्त कानपुर डीएम अमेठी
अजय चौहान निबंधक सहकारी समितियां निदेशक सहकारी समितियां के पद से कार्यमुक्त
एवं प्रबंध निदेशक पीसीएफ
नरेंद्र कुमार सिंह डीएम शाहजहांपुर अपर निदेशक सहकारी समितियां
अमृत त्रिपाठी विशेष सचिव वित्त एवं संस्थागत डीएम शाहजहांपुर
देवेंद्र कुमार पांडेय सीडीओ रायबरेली निदेशक सूडा
डा. अख्तर रियाज अपर महानिरीक्षक प्रशासन अपर आयुक्त (न्यायिक) झांसी मंडल
कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं
अरविंद मलप्पा बंगारी डीएम मथुरा डीएम जौनपुर
सर्वश्र राम मिश्र डीएम जौनपुर डीएम मथुरा
पंकज कुमार मिशन निदेशक एनएचएम एमडी मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन के पद से अवमुक्त
एवं अधिशासी निदेशक सिफ्सा
तथा परियोजना निदेशक यूपी एड्स
कंट्रोल सोसाइटी तथा विशेष सचिव
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
एमडी मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन
नवीन कुमार जीएस विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, एमडी मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन
आशुतोष निरंजन प्रबंध निदेशक केस्को तथा उप्र प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत
लघु उद्योग निगम कानपुर वितरण निगम मेरठ
सौम्या अग्रवाल विशेष सचिव ऊर्जा प्रबंध निदेशक केस्को तथा उप्र
लघु उद्योग निगम कानपुर
नरेंद्र प्रसाद पांडेय विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण सचिव राज्य सूचना आयोग
एवं मुस्लिम वक्फ एवं निदेशक अल्पसंख्यक
विद्या सागर प्रसाद विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं अपर आयुक्त (न्यायिक) फैजाबाद
परिवार कल्याण
अजीत कुमार विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण
परिवार कल्याण
पवन कुमार प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत विशेष सचिव सूक्ष्य, लघु, मध्यम उद्यम एवं
वितरण निगम मेरठ निर्यात प्रोत्साहन विभाग
https://www.facebook.com/jhansidarshan/
झांसी दर्शन फेसबुक पेज लाइक करें,फेसबुक ग़ुरूप, यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें झांसी दर्शन
https://www.youtube.com/ch…/UCTKzlYoPHPBKf7z8M494YNw/videos…
https://www.facebook.com/groups/1959489084263052/
Jhansi Darshan………
See More