• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बढ़ती हुई ठंड का प्रकोप देख कोहिनूर ने किया अलाव का इंतजाम:रि.-आयुष साहू

बढ़ती हुई ठंड का प्रकोप देख कोहिनूर ने किया अलाव का इंतजाम:रि.-आयुष साहू

झांसी । बढ़ती हुई ठंड का प्रकोप देखते हुए समाजसेवी संस्था कोहिनूर ने विभिन्न चौराहों पर जाकर ठंड से ठिठुर रहे गरीब असहाय लोगों के लिए अलाव का इंतजाम किया । अध्यक्ष वैशाली पुंशी ने बताया कि इन दिनों ठंड का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जाता है । हम सभी लोग अपने-अपने घरों में ठंड से बचने के लिए सभी साधनो की व्यवस्था कर लेते हैं मगर जिनके पास घर नहीं या जो गरीब है वह लोग विभिन्न-विभिन्न जगहों पर ठंड से ठिठुरते नजर आते हैं । उन्होंने बताया कि इसी के चलते आज पूरी कोहिनूर टीम ने चौराहों पर जाकर अलाव का इंतजाम किया। संस्था की सचिव राखी बजाज ने कहा कि समाज सेवा कार्य में हमारी संस्था हमेशा ही आगे रहती है और इसी कड़ी में आज गरीब और असहाय लोगों के लिए अलाव का इंतजाम किया गया है। इस मौके पर कोहिनूर संरक्षक आरती वेरी, ललित बेरी, कमलेश बजाज, जितेंद्र पुंशी, बबली, गोपाल रानी, कंचन गोपाल रानी उपस्थित रहे । सचिव राखी बजाज द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

neeraj sahu

https://www.facebook.com/jhansidarshan/
झांसी दर्शन फेसबुक पेज लाइक करें,फेसबुक ग़ुरूप, यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें झांसी दर्शन
https://www.youtube.com/ch…/UCTKzlYoPHPBKf7z8M494YNw/videos…
https://www.facebook.com/groups/1959489084263052/
Jhansi Darshan……

See More

Jhansidarshan.in