• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बक्त के साथ रूक गया बांध का निर्माण बदले निजाम की कहानी बयां करता एरच बांध : रिपोर्ट- रमाकान्त सोनी 

एरच/झांसी प्रदेश मे निजाम बदला और करोड़ों रूपये की लागत से बनाया जा रहा एरच बहुउद्देशीय बांध परियोजना का काम भी बन्द हो गया जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे साफ नजर आ रही हैं और किसानों को अब चिंता सताने लगी है आखिर कब निर्माण कार्य दोबारा शुरू कराया जायेगा। गौरतलब हो लगातार कई बर्षो से मांग करने के बाद सरकार द्वारा एरच में सूखे खेतों की प्यास बुझााने के उद्देश्य से बेतबा नदी पर एरच बहुउद्देशीय बांध परियोजना  बनाने  बाली योजना तैयार की गई थी और इतना ही नही 19 मई 2015 को प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव व तत्कालीन सिचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा एरच आकर बांध की आधार शिला रखी गई थी और एैलान किया गया था की बांधों के इतिहास में बनने बाला यह बांध सबसे जल्द बनाया जायेगा लेकिन जैसे ही प्रदेश में सत्ता का निजाम बदला और सरकार बदलने के साथ प्रदेश के सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा एरच का दौरा किया गया और उन्होने बांध का निरीक्षक किया और बांध के निर्माण को देख संतोष जाहिर किया था लेकिन कुछ दिनों के बाद बांध का निर्माण कार्य बन्द कर दिया गया है जिससे लोगों को अब चिंता सता रही है की आखिर बांध का दोबारा निर्माण कार्य कब शुरू कराया जायेगा क्योंकि पानी के अभाव में एरच सहित क्षेत्र की हजारों एकड़ जमीन बंजर पड़ी है देखना आखिर अब यह है की कब सरकार द्वारा बांध का निर्माण कार्य पूरा कराया जायेगा।

पूर्व विधायक जता चुके है नाराजगी—इस सम्बन्ध में पिछले दिनों एरच आये गरौठा के पूर्व विधायक श्री दीपनारायण सिंह यादव के द्वारा बांध का निर्माण कार्य बन्द होने पर कड़ी  नाराजगी जताई गई थी और उन्होने कहा था की अगर समय रहते बांध का निर्माण शुरू नहीं कराया गया तो वह आंदोलन करेगें और बांध का निर्माण कराकर रहेगे। जिससे गरौठा क्षेत्र के सूखे खेतों में हरियाली हो सके।

रिपोर्ट -रमाकान्त सोनी

 Edit Dherendra Raykwar                    

https://www.facebook.com/jhansidarshan/
झांसी दर्शन फेसबुक पेज लाइक करें,फेसबुक ग़ुरूप, यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें झांसी दर्शन
https://www.youtube.com/ch…/UCTKzlYoPHPBKf7z8M494YNw/videos…
https://www.facebook.com/groups/1959489084263052/
Jhansi Darshan…

S

Jhansidarshan.in

You missed