झाँसी | कौशल्या मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी’ एवं बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झाँसी के संयुक्त तत्वाधान में नई सुबह नई उम्मीद के नाम से हर वर्ष की भाँति इस बार भी समाज के ज़रूरतमंदो के लिए संस्था के सचिव अविनाश कुमार सिंह तथा प्रो सुनील क़ाबिया के मार्गदर्शन में गर्म कपड़ों और कंबलों का वितरण आज से शुरू हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बुंदलेखंड विश्यविद्यालय से कुलपति सुरेंद्र दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया | उन्होंने संस्था के हर एक नेक कार्य के लिए हर समय साथ देने के लिए आश्वासन दिया |
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट सीपी तिवारी, प्रोफेसर सुनील काव्या, धर्मेंदर बादल सहित अन्य अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे |
edit-AYUSH SAHU