एरच/झांसी शुक्रवार को लगने बाला एरच का हाट बाजार पुरानी नगर पंचायत थाने के सामने से हटाकर रामलीला मैदान में लगाने का फेंसला लिया गया है यह बात दुकानदारों के साथ एक बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री महेश मुखिया के द्वारा कही गई उन्होने कहा की थाने सामने अबैध खनन के ट्रक बन्द होने के कारण जगह की कमी हो रही है जिससे दुकानदारों के साथ साथ खरीददारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे यह बाजार को स्थान परिवर्तन किया जा रहा है और अब यह बाजार रामलीला मैदान में लगाया जायेगा। इस मौके पर बल्लन बरदिया, हरिओम पाटकार, बल्लू दादी, सत्यप्रकाश उदैनिया, जयप्रकाश अग्रबाल, सफीक राईन, मजीद खलीफा, अनिल सोनी, कैलाशनारायण विदुआ, संजय बरदिया,अल्लू खरे, शिवम् गुप्ता, रविन्द्र।