झाँसी | कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्राफा व्यापारी के घर को कुछ अज्ञात हथियारबंद बदमाशो ने अपना निशाना बनाया है । सरेशाम चाकू ओर तमंचे से लैस पांच बदमाशों ने घर मे उपश्थित वृद्धा ओर बच्चों के साथ जहां मारपीट की वहीं घर की तिजोरी में रखे जेवरात सहित नकदी आदि लेकर फरार हो गए । सूचना पाकर मोके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है । पीड़ितों के मुताबिक वारदात करने वालों में दुकान पर काम करने वाला पूर्व नोकर भी था ।

चोधरयाना जवाहर चौक में रहने वाले पवन अग्रवाल सर्राफा व्यवसायी हैं । मंगलवार की शाम जो वह अपनी पत्नी छाया अग्रवाल के साथ दर्शन करने के लिए मंदिर गए थे । घर पर पवन की माँ पिस्ता देवी और उनके बच्चे तनुष्का व हनु अकेले थे । पीड़ितों के मुताबिक करीब पौने सात के आसपास पांच लोग चाकू तथा तमंचा से लैस होकर घर के अंदर घुस गए । जहां दो लोगों ने चाकू की नोंक पर पिस्ता देवी को कवर कर लिया । वहीं तीन अन्य बदमाशो ने दोनों बच्चों तनुष्का और हनु को कवर कर लिया और उनके साथ मारपीट की । जिसके बाद वह घर के लॉकर व अलमारी में रखा सोना,चांदी सहित अन्य सामान प्लास्टिक की बोरियों में भरकर साहू
हो गए । पीड़ितों के मुताबिक वारदात करने वाले बदमाशों में कुछ माह पूर्व उनकी दुकान से निकाला गया एक नोकर भी शामिल है । इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है । घटना की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ।
रिपोर्ट-=आयुष साहू
neeraj sahu