• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

निश्चित समयावधि के बाद भी तैनात लेखपालों पर कसा शिकंजा:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने आज मऊरानीपुर तहसील में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए आये हुए फरियादियों की फरियाद को सुनते हुए उपस्थित अधिकारियों को समयानुसार शिकायतों के समाधान हेतु निर्देश दिए |
ग्राम नवादा निवासी योगेंद्र सिंह ने गाँव में पूर्व तथा वर्तमान प्रधान और सचिव द्वारा मिलकर किये जा रहे अवैध खनन की शिकायत जिलाधिकारी से की | शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित थानेदार को कार्यवाही के आदेश दिए | उन्होंने अवैध खनन पर कानूनगो तथा लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही का आदेश दिया |

इसके साथ ही उन्होंने एक ही स्थान पर निश्चित समयावधि के बाद भी तैनात लेखपालों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश दिए |
अवैध कब्जा की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम, इंस्पेक्टर मऊरानीपुर कोतवाली तथा नगरपालिका ईओ को तत्काल मोके पर जाकर कब्जा हटवाने का आदेश दिया |
जिलाधिकारी विकास खंड बंगरा के निरिक्षण के दौरान पाई गयी गंदगी पर नाराज हो गए और तत्काल सफाई के आदेश दिए | उन्होंने पठाकरका में चारागाह की भूमि का सत्यापन किया |
इस मौके पर एसपीआरए कुलदीप नारायण, डीएफओ डॉ एम के शुक्ला, एसडीएम बी के त्रिपाठी सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed