महिला के साथ गैंगरेप, कौन-कौन है आरोपी, 24 घंटे बाद भी आखिर क्यों नही हुआ मामला दर्ज पढ़े मामले की सच्चाई : धीरेन्द्र रायकवार के साथ आदित्य लोहिया की रिपोर्ट
मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम बुढावली में एक गैंगरेप का मामला सामने आया है, जिसमें महिला ने गांव के ही दो युवकों पर दुराचार का आरोप लगाया है, जिसमें पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है, फिलहाल चौबीस घंटे बीत जाने के बाबजूद भी पुलिस ने कोई मामला दर्ज नही किया है। पुलिस मामले की छानबीन की बात कहकर मामले की टालमटोल कर रही है, जब इस पूरे संबंध में पीड़ित महिला से बातचीत की तो उसका कहना है कि पुलिस ने अभी तक कोई मामला नही किया है।
खबर सूत्रों से——
इस पूरे मामले पर सूत्रों से खबर मिली है कि महिला अपने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी, जिससे महिला को रंगरेलिया मनाते हुए दोनों युवकों ने देख लिया, उसके बाद दोनों युवकों ने भी मिलकर महिला के साथ बारी-बारी बलात्कार किया। महिला ने बताया कि जब उसने पुलिस को फोन करना चाहा तो दोनों युवकों ने मिलकर उसका मोबाइल फोन छीन कर रेप किया। उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।
सूत्रों से खबर यह भी मिली है कि —–
आरोपियों को पुलिस साम दाम का प्रयोग करके बचाने की कोशिश कर रही है। जिसमें पुलिस मामले की जांच की बात कहकर मामले को ठंडा करना चाह रहीं है, फिलहाल चौबीस घंटे बीत जाने के बाबजूद भी पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नही किया है और न ही पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल कराना उचित समझा, पुलिस मेडिकल कराने की जगह महिला को साथ लेकर जांच करने की बात कहकर महिला को बरगला रहीं है। जब इस पूरे मामले में मोंठ कोतवाल मुकेश वर्मा से बातचीत की तो उन्होंने गैंगरेप के मामले को झूठा बताया है। सीओ आशा पाल सिंह से बातचीत की तो उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है अगर मामला सही पाया जाता है तो बलात्कारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन की बात कहकर मामले की टालमटोल कर रही है।