• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दहेज माॅगने वालों के लिए इस छात्रा ने किया कुछ ऐसा : रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – प्रदेश में लगातार लड़कियों की कमी एवं दहेज की मांग को लेकर आए दिन लड़कियों को प्रताड़ित करना एवं बहूओ को प्रताड़ित कर आत्महत्या करने पर मजबूर कर देने वाले लोगों के खिलाफ चंदन सिंह महाविद्यालय की बीएससी फसटीईयर की छात्रा अंकिता राजपूत ने लगभग दो दर्जन छात्राओं के साथ नगर मोंठ में लोगों को जागरुक करने के लिए शाहजहांपुर बस स्टैंड, बस स्टैंड, सावित्री चौराहा, डाकखाना चौराहा, इंदिरा चौराहा, पुरानी तहसील एवं नगर के हर चौराहे पर जाकर नगर के लोगों को जागरुक करने एवं दहेज मांगने वाले उन लोगों का कोतवाली मोंठ के सामने जाकर पुतला फूंका, इस पूरे मामले पर जब हमारे संवाददाता धीरेन्द्र रायकवार ने समाजसेवी छात्रा से बातचीत की तो उसका कहना है कि वह दहेज मांगने वाले लोगों के खिलाफ गांव गांव जाकर लोगों को जागरुक करेगी और अगर किसी भी प्रकार की नवविवाहित एवं महिलाओं के साथ दहेज की किसी प्रकार की बात सामने आती है, तो वह उनके लिए हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं और वह पूरे प्रदेश में इस दहेज जैसे घिनौने कृत्य को मिटा कर रहेंगी। इस मौके पर समाजसेवी छात्रा के साथ भावना राजपूत, अपर्णा राजपूत, सविता कुशवाहा,ज्योति कुशवाहा सहित अन्य छात्राएँ मौजूद रहीं।

Edit DherendraRaykwar

         9453501463 

Jhansidarshan.in

You missed