मोंठ/झाँसी – नव निर्वाचित नगर चैयरमैन अनुरुद्ध सिंह बड़े राजा ने सपथ लेने के आज एक हफ्ते के अन्दर ही कस्बा को गन्दगी से बचाने के लिए एक बड़ी सौगात दे दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा एक विशेष प्रकार की कचरा गाड़ी की व्यवस्था की गई है। जिससे अब कस्बा के मुहल्लों में कचरा गाड़ी जायेगी और कचरा गाड़ी का सायरन बजते ही लोग घरो से कचरे का डिब्बा उठकर गाड़ी में डाल देंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्वच्छ एवं एक आदर्श नगर बनाने की जो घोषड़ा की थी। वह उस घोषड़ा पर लगभग स्वच्छ भारत के लिए कार्य कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि कस्बे के लिए नगर पंचायत द्वारा एक कचरा गाड़ी लगा दी गई है। जो एक जनवरी से सुबह से भ्रमण करेगी और जैसे ही मुहल्ले में कचरा गाड़ी पहुंचेगी तो उसका साइरन बजेगा और साइरन बजते ही लोग अपने-अपने घरो से कचरे के बॉक्स लेकर सीधे गाड़ी में कचरा डालेंगे गाड़ी में सूखा कचरा और गीला कचरा के लिए अलग-अलग दो खनों में व्यवस्था की गई है। जिसमें सूखा कचरा अलग खंड में और गीला कचरा अलग खण्ड में डाला जाएगा। जिससे कस्बे में बने कूड़ाघर भी खत्म हो जाएंगे और घर से सीधा कचरा कस्बे के बाहर जाएगा।